*भारतीय जनता पार्टी का जब गठन हुआ अटल बिहारी वाजपेई जी अध्यक्ष बने तब पार्टी ने अपने पार्टी के संविधान में यह धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद दोनों शब्दों को क्यों डाला था आज इन दो शब्दों विरोध RSS वाले कर रहे हैं, गठन का यह पहला पन्ना है जिसमें धर्म निरपेक्षता और समाजवाद शब्द क्यों डाला था, यह झूठ और छलावा नहीं है तो क्या है*
मध्य प्रदेश में गजब हो गया। सीएम के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया। सभी गाड़ियां बंद हो गईं। अफरा-तफरी मचने के बाद नई गाड़ियां मंगाई गईं। जहां से पेट्रोल भरवाया गया, उस पंप को सील कर दिया गया है। अगर सीएम के साथ यह हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा? जिस पेट्रोल-डीजल पर आप उसके दाम के बराबर टैक्स भरते हैं, उसमें आपको पानी मिलाकर बेचा जाता है।