*एक करोड़ आठ लाख पचास हज़ार लीटर (10850000) दूध बनाने का सामान बुलंदशहर के सिर्फ एक कारोबारी अजय अग्रवाल के यहाँ बरामद हुआ है।*
*बुलंदशहर के अग्रवाल ट्रेडर्स के अजय अग्रवाल की फैक्ट्री से 21700 Kg केमिकल बरामद हुआ है और एक किलो केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा सकता है।*
*यह कल्पना के बाहर है इस एक शहर में कितने ऐसे कारोबारी बैठे हैं. देश भर में कोई छोटे-मोटे 20 हज़ार से भी ज्यादा शहर हैं।*
*ऐसे लोगों को तो चौक पर फांसी देनी चाहिए.!*
*केमिकल चीन से आता है और हमारे देश के लोगों की नसों में कैंसर बनकर दौड़ रहा है। मार्केट से दूध ,पनीर और दूध से बनी अन्य डेयरी पदार्थों को सोच समझ और तसल्ली कर ही खरीदकर उपयोग कीजिए. इस देश को ब्राह्मण और बनिया व्यापारियों ने दोनों ने मिलकर देश को लूटा है. ब्राह्मणों ने इस देश में धर्म की आड़ में पाखंड फैलाया गलत व झूटे रीति रिवाज बनाकर बढ़ावा दिया और साथ ही जैन मारवाड़ी बनियों की दुकानों को भी फलने फूलने का मौका दिया. दोनों ने मिलकर इस देश के गरीब मूलनिवासियों को लूट डाला उनके सेहत के साथ खिलवाड़ किया है. 👫 ब्राह्मण पंडित पुजारी ने शिवलिंग को दूध से नहलाने की परंपरा को स्थापित किया और अन्य ईश्वर की पत्थर की मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर दूध से धोने की रिवाज बनाया और इस बहाने लाखों लीटर दूध नाली में बहाया जाता है दूध आता है जैन मारवाड़ी बनियों की दुकानों से. इन्हें चौराहा और सार्वजनिक स्थानों पर फांसी देना चाहिए* जन्म से लेकर मृत्यु तक लोगों को नहीं छोड़ा. इन्होंने हर उक्त अवसरों पर एवं अन्य कार्यक्रमों में अपने लिए दान दक्षिणा के साथ व्यापारियों की दुकान से कपड़े और अन्य अनावश्यक सामान खरीदने को मजबूर किया है.
BE CAREFUL, BE ALERT ALL OF YOU.
🇮🇳 C OM CARE CENTER 🇳🇪