संधान। संधान। संधान।
*आंखों को मूंद लेने से खतरा ना जाएगा*।
*हमको वह देखना पड़ेगा जो कभी देखा ना जाएगा*
जय भीम जय संविधान जय मूलनिवासी जय विज्ञान जय अखंड भारत चण्ड दल महा संगठन
*साथियों बहुत ही दुःख का विषय है* *मूलनिवासियों के लिए की यह मनुवादी भारत को हिंदुराष्ट्र बनाने के लिए बाबा साहब जी के सविधान में संशोधन कर के एक बड़ा फेरबदल करने की फिराक में हैं ब्राम्हणवादी सरकार के चैनलों के माध्यम से स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि हिंदुराष्ट्र बन कर ही रहेगा। और पहले ही मनुवादी 300सो बार* *सविधान में संशोधन कर चुके हैं पता नहीं* *संविधान में बाबा साहब जी का लिखा किया किया बदल चुके है। और अबकी बार अगर* *संशोधन किया तो समझो मनुवादी संविधान लागू हो जाएगा और इनका हिंदुराष्ट्र भी बन जाएगा इस लिया* *साथियों बाबा साहब जी के सविधान में ब्राह्मणों द्वारा हिंदुराष्ट्र के लिए जो* *संशोधन करने वाले हैं कदापि भी नहीं होने देना क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो बाबा साहब जी द्वारा दी हुई कुर्बानियों का भी अंत हो जाएगा*।
*और हम बापिस तीन सो साल पीछे पहुंचा दिए जाएंगे यह कड़वी सच्चाई है*।
*सावधान होने की आवश्यकता है। बचा लो आपने महानायक बाबा साहेब जी के पवित्र ग्रंथ को वरना जाली हुई रस्सी को हम पीटते ही रहा जाएंगे*।
Ranbir Singh Baidwan fom akhand Bharat chand Dal Maha Sanghathan