दारिंदगी की सारी हदें पार करती हुई यह विडियो गुजरात की है

 

दारिंदगी की सारी हदें पार करती हुई यह विडियो गुजरात की है । यंहां गुजराती भाषा के लिखे वाक्यों को मैंने गूगल ट्रांसलेटर से हिंदी में अनुवाद कर दिया है ताकि आप भी इसे पढ़ सकें ! इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर्स किजिए ताकि भाजपा शासित प्रदेशों की असलियत देश की जनता के सामने आ सके ....

भाईयो जागो, यह गुजरात की प्रयोगशाला पुरे भारत मे साकार करने की पुरजोर कोशिश चल रही है. वे अभिमान से पुष्यिमित्र की संतान कहकर लाखो भिख्खुओ के कत्लपर गर्व करते है और सम्राट अशोक के वंशज और बुध्द और बाबासाहेब के शांतिप्रिय और क्रांतिप्रिय अनुयायी अपने घरो मे बिवी और टीवी मे खुष रहना छोड दिजीये वरना कब हमारा टीवी छिन जाये और हमारे सामने ही हमारे बिबि, बहन, बेटी, मा के साथ ऐसा घिनौना कृत्य हो जाये तो कुछ नही कर पायेंगे. आखिर बिखरे हुये गुलाम क्या कर सकते है? इसमे हम सभी जात पात, पक्ष, गट भुलकर केवल बुध्द और अशोक की विरासत बचाने के लिये संगठीत हो जाये. तभी हमारा कल, हमारे पिढीयों का भविष्य उज्वल और समृध्द होगा.